बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने पर पिता ने किया आत्महत्या की कोशिश
पिता ने अपने बेटे को कोरोना होने पर आत्महत्या करने का प्रयास किया| विजयवाड़ा के एक पुलिस अधिकारी ने अपने बेटे को कोरोनावायरस पाए जाने के कारण प्रकाशम बैराज से कूदकर आत्महत्या करने का निर्णय लिया था| इतने में बैराज के समीप स्थित पुलिस कर्मियों ने बचा लिया| अधिकारी का नाम नागेश्वराओ बताया गया है| अधिकारी को एक लड़का होने के कारण इस तरह का प्रयास किया| आर्मी अस्पताल के डाक्टरों ने नागेश्वरराव को समझाया कि आपका लड़का एक दो ही दिनों के अंदर ठीक हो जाएगा| इसमें घबराने की कोई बात नहीं है|