Ranchi University: पीजी और यूजी परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित

Ranchi University: रांची विश्वविद्यालय में पीजी कला, विज्ञान और वाणिज्य तृतीय सेमेस्टर (सेशन 2023-25) की नियमित पाठ्यक्रम परीक्षाएं 8 अप्रैल से प्रारंभ होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, ये परीक्षाएं दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसी के साथ, पीजी तृतीय सेमेस्टर वोकेशनल कोर्स (सेशन 2023-25) की परीक्षाएं भी 8 अप्रैल से शुरू की जाएंगी।

वहीं, यूजी कला, विज्ञान और वाणिज्य (सेशन 2022-26) के नियमित एवं वोकेशनल पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 7 अप्रैल से 7 मई तक आयोजित की जाएंगी।

बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ी

झारखंड में बीएड, एमएड और बीपीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (JCECEB) ने सत्र 2025-27 के लिए इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है

Ranchi University: also read- Waqf (Amendment) Bill 2025: संसद में बहस के केंद्र में रह सकते हैं ये 10 प्रमुख बिंदु

पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 अप्रैल 2025 कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button