विशाल जनसंपर्क सभा का आयोजन रहा सफल,सभा देख विरोधियों की धडकनें हुईं तेज : पिंटू सिंह
गाजियाबाद, एक संदेश ब्यूरो/लायक हुसैन। गाजियाबाद शहर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पिंटू सिंह की जनसभा में उमड़ता जन सैलाब कुछ कहता है, आज गाजियाबाद के विजनगर में अंबेडकर पार्क में पिंटू सिंह ने विशाल जनसंपर्क सभा का आयोजन किया इस आयोजन में उन्होंने सर्व प्रथम एक ही नारा दिया है कि अब जनता ने ठाना है पिंटू सिंह को विधायक बनाना है इसी के साथ आपको बता दें कि वर्तमान विधायक एवं स्वास्थय राज्य मंत्री अतुल गर्ग के कार्यों पर उंगली उठाते हुए उन्होंने कहा कि विधायक जी ने शहर विधानसभा गाजियाबाद के लिए कोई खास कार्य नहीं किया और खासकर लाइन पार क्षेत्र में विकास के नाम पर जीरो रहा, उन्होंने कहा कि गाजियाबाद की जनता उनके साथ है और वह इस बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतने जा रहे हैं, चूंकि पिछले पार्षद के चुनाव में भी वह निर्दलीय प्रत्याशी थे और जनता जनार्दन ने उन्हें आशीर्वाद दिया और वह पार्षद बने, इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनके वार्ड नंबर 35 अकबरपुर बहरामपुर में जो विकास कार्य उन्होंने किए हैं उसी का फल उन्हें जनता विधायक बनाकर देने जा रही है, पिंटू सिंह ने कहा कि अगर वह विधायक बने तो वह विधायक नहीं आप सह स्वयं ही विधायक होंगे चूंकि जनता से बड़ा कोई नहीं होता जनता का आशीर्वाद मिलने का असल मतलब ही जनप्रतिनिधियों को नहीं पता लेकिन यह जान लीजिए कि इस बार सिर्फ एक बार विश्वास करके अगर जनता का आशीर्वाद हमें मिला तो वह सभी सुविधाएं जिनसे हम आप वंचित हैं उन सभी सुविधाओं का काम सबसे पहले किया जाएगा, उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी भाई बहनों व बुजुर्गों का आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही यह जरूर कहूंगा कि इस सभा को देखकर विपक्षियों की धडकनें तेज हो गई हैं, उन्होंने कहा कि विधायक आप सब होगे मैं नहीं, पिंटू सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव इसलिए लड़ने का फैसला किया है चूंकि इस चुनाव को भी मुझे जनता लड़ा रही है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सब लोगों ने इस बात को ठान लिया है कि लखनऊ इस बार मुझे भेजने का कार्य करेंगे आप सब पिंटू सिंह ने कहा कि गाजियाबाद शहर की जनता उन्हें निराश नहीं करेगी और सभी अपना आशीर्वाद मुझे देंगे ऐसा मेरा विश्वास है।