बुन्देलखण्ड में बनेगा 600 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क
उत्तर प्रदेश के मंत्री परिषद ने यूपीनेडा एवं टेहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन (टीएचडीसी) के मध्य एक संयुक्त उपक्रम के गठन के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया है, जिसके क्रम में आज यूपीनेडा के निदेशक भवानी सिंह खंगारौत, आई.ए.एस. एवं टीएचडीसी के यू.सी. कनौजिया, महाप्रबंधक (एन.सी.आर.), टीएचडीसी के मध्य एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया।
इस संयुक्त उपक्रम द्वारा प्रदेश में प्रारम्भिक चरण में 600 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क का विकास किया जाएगा। सोलर पार्क के लिए 1200 हेक्टेयर अथवा 3000 एकड़ भूमि जो एक स्थान पर और आपस में सटे हुए हों, की आवश्यकता होगी। सोलर पार्क हेतु यदि ग्राम समाज अथवा राजकीय भूमि उपलब्ध नही होगी तो उस दशा में किसानों से ज़मीन की उपयुक्त्ता के आधार पर रुपये 15000 से 20000 प्रति एकड़ प्रति वर्ष लीज़ रेंट पर लिया जाएगा। सोलर पार्क का विकास बुन्देलखण्ड क्षेत्र में किया जाएगा जिससे स्थानीय किसानों को लाभ प्राप्त होगा तथा रोजग़ार के अवसर भी सृजित होगें।