पंजाब के चारअनाथ बच्चों को गाेद लेंगे सोनू सूद
लोगों की मदद के लिए अक्सर आगे आने वाले बॉलीवुड एक्टर साेनू सूद ने फिर दरियादिली दिखाई है। वह तरनतारन में माता-पिता की अचानक मौत से अनाथ हुए चार बच्चों को गोद लेंगे।
कोरोना काल में लोगों की मदद कर चर्चा में आए बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) सोनू सूद ने पंजाब में अनाथ हुए चार मासूम बच्चों को सहारा दिया है। वह चारों बच्चों को गोद लेंगे। इनके पिता की माैत जहरीली शराब पीने से हो गई थी। इस सदमे में बच्चों की मां की भी मौत हो गई।
मुरादपुर के रिक्शा चालक सुखदेव सिंह की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। पंजाब के तरनतारन, अमृतसर और गुरदासपुर जिले बटाला में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से 123 लोगों की मौत हो गई थी। सुखदेव और उनकी पत्नी की मौत के बाद उनके चार बच्चों की हालत का सोनू सूद को पता चला तो उन्होंने उनकी जिंदगी संवारने का फैसला किया। सोनू सूद ने कहा कि वह इन बच्चों को गोद लेंगे। चारों बच्चों को फाजिल्का के माता छाया आश्रम में रखकर अच्छी परवरिश की जाएगी। बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी सोनू सूद खुद उठाएंगे।
सोनू के दोस्त ईएचडी चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन करन गल्होत्रा ने बताया कि एक सप्ताह पहले जहरीली शराब पीने से मुरादपुर के रिक्शा चालक सुखदेव सिंह की मौत हो गई थी। सदमे में दो घंटे बाद पत्नी ज्योति ने भी प्राण त्याग दिए थे। दोनों की मौत के बाद इनके अनाथ हुए चार बच्चों 13 वर्षीय करनबीर सिंह, 11 वर्षीय गुरप्रीत सिंह, नौ वर्षीय अर्शप्रीत सिंह और सात वर्षीय संदीप सिंह को एनजीओ संस्था चलाने वाले गगनदीप सिंह अपने घर ले गए थे।