उन्नाव : पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, एक की मौत तीन घायल
पुरवा-उन्नाव। पुरवा कोतवाली के मौरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसाद खेड़ा में गोला बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ विस्फोट। जिसमें एक की मौत 3 गंभीर रूप से घायल। विवरण के अनुसार मौरावा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा प्रसाद खेड़ा में गांव के बाहर एक कोठरी में गोला बारूद बनाने का काम होता था। काम कर रहे फकरुद्दीन समय लगभग 3:00 बजे अचानक गोला बांधते समय विस्फोट हो गया। जिसमें अरुण कुमार उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र कमरू ने विस्फोट से झुलस कर दम तोड़ दिया। जबकि वही पर मौजूद आशीष पुत्र हरिश्चंद्र लवकुश पुत्र रामबरन यादव व सुजीत पुत्र अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल भेजा गया है ।
मौके पर मौरावा थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। घटनास्थल का निरीक्षण किया। वही सूचना पर पुरवा विधायक अनिल सिंह मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बधांते हुए हर संभव मदद की बात कही। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर आस पास के गांव के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए।