सुल्तानपुर : आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोर की मौत कई झुलसे
सुलतानपुर। आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत हो गयी। जबकि कई अन्य झुलस गये हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के गड़ौली और मगनगंज की है। पहली घटना गड़ौली गांव में हुई। गांव से बाहर स्थित तालाब में बच्चे मछली पकड़ रहे थे, तभी तेज गरज-चमक के साथ बरसात शुरु हो गई।
बरसात से बचने के लिए बच्चे थोड़ी दूर पर स्थित पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से (08) वर्षीय रमजान पुत्र हाशिम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि (08) वर्षीय बब्लू पुत्र मोहम्मद तसव्वर व (07) वर्षीय अबूलैश पुत्र मैनुद्दीन गंभीर रुप से झुलस हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना मगनगंज गांव में घटी। गांव में बच्चे खेल रहे थे। तभी आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर (13) वर्षीय साजिद अली पुत्र महमूद अली, (16) वर्षीय सुगन पुत्र जेठू, (18) वर्षीय अफसर अली पुत्र अंसार, (22) वर्षीय रज्जब पुत्र सज्जर अली झुलस गये। अस्पताल ले जाते समय साजिद अली की मौत हो गयी। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।