ईद के लिए लेने पहुंचे थे आर्थिक मदद, भगदड़ में 80 लोगों को गंवानी पड़ी जान
नई दिल्ली। यमन की राजधानी सना में ईद से पहले गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए एक चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 80 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं, इस हादसे में में 100 से ज्यादा लोगों के घायल बताए जा रहे हैं।
यमन की हूती सेना के गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक आर्थिक मदद बांटने का यह कार्यक्रम व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन की मदद के बिना आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान यमन की हूती सेना की ओर से भीड़ को काबू करने के लिए हवाई फायरिंग की। फायरिंग से एक बिजली के तार में ब्लास्ट हुआ और चारो ओर अफरा-तफरी मच गयी। इस भगदड़ में कुचलकर 80 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।
इस घटना के लिए गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अब्दल-खालेक अल-अघरी ने कार्यक्रम के आयोजकों को दोषी माना है। वहीं, दो आयोजकों को हिरासत में भी लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस कार्यक्रम का आयोजन एक स्कूल में किया गया था वहीं, घटना के हूती विद्रोहियों ने स्कूल को पूरी तरह बंद कर दिया।