UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, यहां क्लिक कर चेक करें रिजल्ट
लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम (UP Board Result 2022) का इंतजार आज मंगलवार को खत्म हो गया है। बोर्ड ने छात्रों के लिए दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं ।
साथ में ये बता दें इस बार की बोर्ड परीक्षा में छात्रों पर छात्राएं भारी पड़ी हैं। इस बार हाई स्कूल में 89.78 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। जिसमें 93.34 फीसदी बालिकाएं पास हुईं हैं जबकि पास होने वाले छात्रों की सख्या है 86.64 फीसदी है। वहीं इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा है, जिसमें बालकों का और 69.54 बालिकाओं का लगभग 83 परसेंट है।
ऐसे चेक करें अपना परिणाम..
उम्मीदवार परिणाम को चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन करें-:
सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
अब यहां परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज कर के सबमिट करें।
अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।