केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा- उत्तराखंड त्रासदी में 93 श्रमिकों के बचने की उम्मीद नहीं

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टुटने से आई त्रासदी के बाद राहत और बचाव कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। एनडीआरएफ द्वारा लापता लोगों को खोजने की कोशिशें लगातार जारी हैं। इस हादसे के बाद करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों में वो शोमिल हैं जो यहा चल रहे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। इसके अलावा आसपास के गावों के कुछ स्थानीय लोग भी लापता हुए हैं। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 29 शवों को बरामद किया जा चुका है। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का बड़ा बयान- उधर, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने त्रासदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। आरके सिंह ने कहा कि एनटीपीसी की परियोजना में काम कर रहे 93 श्रमिक लापता हैं। हमें लगता है कि वे लोग बचे नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 49 लोग अभी भी सुरंग में फंसे हुए हैं। मारे गए श्रमिकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये देने को कहा गया है।

हरियाणा सरकार देगी 11 करोड़- उत्तराखंड त्रासदी के बाद हरियाणा सरकार ने भी मदद के हाथ बढ़ाए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तराखंड त्रासदी कोष में 11 करोड़ रुपये दिए हैं। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार देवभूमि उत्तराखंड को हर सम्भव सहायता देगी।

मदद के लिए यूपी ने भी खोले दरवाजे- उत्तराखंड की मदद के लिए यूपी सरकार ने भी मदद के दरवाजे खोले हैं। उत्तराखंड में फंसे लोगों को बाहर निकालने में सहयोग देने के साथ यूपी सरकार ने इमरजेंसी ऑपरेशन कंट्रोल रूम भी स्थापित किया। जिसके लिए हेल्पलाइन के साथ व्हाट्सएप नम्बर भी जारी किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने उत्तराखंड राज्य सरकार से समन्वय के लिए दो अधिकारियों को देहरादून भेजने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा से उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर प्रदेश के प्रभावित और लापता लोगों की खोज की कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सीएम ने निर्देश दिया कि जो घायल हैं उनके इलाज के लिए जो संभव सहायता हो वो यूपी सरकार की ओर से दिया जाए। यूपी के लोग जो वहां मृतक होंगे उन्हें सीएम कोष से 2 लाख रुपए देने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button