New Delhi: दिल्ली के स्कूलों को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी
New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा। आज पूर्वी जिले के एल्कॉन स्कूल और उत्तरी जिले स्थित सेंट स्टीफन कॉलेज को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए स्कूल व कॉलेज की सघन जांच की जा रही है। सुबह पीसीआर को इन दोनों जगहों से धमकी की सूचना दी गई। इस पर स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता पहुंचे। खबर लिखे जाने तक तलाशी ली जा रही है।
New Delhi: also read- Vande Bharat sleeper train is ready: भारतीय रेलवे की लंबी छलांग लगाने के लिए कस ली कमर, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी तैयार