UP ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, सात रोहिंग्या घुसपैठियों समेत आठ को किया गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने अवैध रूप से भारत में रह रहे सात रोहिंग्या घुसपैठियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सूचना मिलने पर एटीएस की टीम ने गत शनिवार को कानपुर नगर के झकरकटी बस अड्डे के पास सात रोहिंग्या घुसपैठियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि अवैध रूप से भारत में रह रहे इन रोहिंग्या लोगों में चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा त्रिपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है। इस मामले में लखनऊ स्थित केटीएस थाने में मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए लोगों से पूछताछ में त्रिपुरा निवासी दलाल अनवर और विमल मियां, जम्मू-कश्मीर के रहने वाले तय्यूब और यासमीन तथा बांग्लादेश निवासी जाहिद आलम और जुबेर के नाम भी प्रकाश में आए हैं।
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए गिरोह के सदस्य रोहिंग्या लोगों को म्यांमा से लाकर बांग्लादेश स्थित रोहिंग्या शिविरों में ठहराते हैं और इसके बाद उन्हें पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा से चोरी-छिपे भारत में दाखिल करा देते हैं। इसके बाद इन्हें गुवाहाटी लाया जाता है, जहां से इन लोगों को पश्चिम बंगाल, ओडीशा, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू कश्मीर ले जाया जाता है। सूत्रों के मताबिक, इसके बाद जाली भारतीय दस्तावेज तैयार कर इन्हें भारतीय नागरिक के रूप में बसा दिया जाता है और इस काम में पहले से ही भारत में रह रहे उनके रिश्तेदार सहयोग करते हैं।