Trending

चमोली त्रासदी: प्रभावित परिवारों के लिए संसद में संजय सिंह ने की ये बड़ी मांग

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा संजय सिंह ने बीते दिनों उत्तराखंड के चमोली में आई त्रासदी में मारे गये लोगों के परिवारों को 25 – 25 लाख रुपये का मुआवजा देने के लिए राज्यसभा में मांग की। संजय सिंह ने गुरुवार को शून्यकाल के दौरान कहा कि इस घटना में मारे गये लोगों के परिवारों को केन्द्र और राज्य सरकार ने दो – दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है जो अपर्याप्त है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चमोली प्राकृतिक आपदा में मृत 34 लोगों के शव बरामद कर लिया गया है जबकि 173 लोग अब भी लापता हैं। सुरक्षाकर्मी पनबिजली परियोजना के सुरंग में फंसे लोगों के बचाव कार्य में लगे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य होना चाहिए लेकिन नदियों के प्रवाह के नहीं रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस आपदा के कारण 13 गांवों का सम्पर्क कटा हुआ है और कई मकानों को भी नुकसान हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किये जाने की जरूरत है।

बता दें कि चमोली त्रासदी के बाद अभी भी 13 गांव ऐसे हैं, जहां से संपर्क कटा हुआ है। पेयजल और बिजली पिछले 4 दिनों से इन इलाकों में नहीं है। लोगों के सामने संकट गहराया हुआ है। अब इसको लेकर ऊर्जा विभाग भी मशक्कत में लगा हुआ है। इन इलाकों में सोलर लाइट की व्यवस्था की जा रही है. टीम देहरादून से भेजी जाएगी।

Related Articles

Back to top button