क्रू लॉबी में ड्राइवरों को दी गई आग से बचाव की जानकारी
महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उ,.प्र लखनऊ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के आदेशानुसार तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय के निर्देशन में व वरिष्ठ अग्नि सचेतक प्रगति शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में आज वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के कंबाइंड क्रू लॉबी झांसी के सामने मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय के मुख्य आतिथ्य व स्टेशन डायरेक्टर सुश्री सीमा तिवारी की अध्यक्षता में आग से बचाव का प्रदर्शन किया गया .
सी एफ . ओ राज किशोर राय व अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ल द्वारा रेलवे प्लेटफार्म पर उपस्थित लोको पायलट, टी सी स्टाफ ,व यात्री गणों को बताया कि अगर ट्रेन में आग लग जाए तो उसे हम कैसे बुझाए या अन्य स्थानों पर छोटी आग लग जाने पर फायर यंत्रो द्वारा कैसे नियंत्रित किया जा सके.
आग से बचाव को विस्तार पूर्वक बताया, साथ ही कहा कि हम लापरवाही ना बरते , सदैव जागरूक रहे।
#लखनऊ:#विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सपा के #भदोही से विधायक जाहिद बेग अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिए सदन के अंदर साइकिल से पहुंचे.
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) November 29, 2023
काले कपड़े पहन रखे थे,सदन के अंदर पर्चियां मोबाइल ले जाने की मनाही के चलते
कपड़ों पर ही #योगीसरकार के खिलाफ नारों के स्टीकर लगा रखे थे. pic.twitter.com/UW3DmQOwxK
also read-https://eksandesh.org/news_id/34432
उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा ,आयोजक लॉबी इंचार्ज आलोक वर्मा ,मुख्य क्रू नियंत्रक आर एस शुक्ला ,सुभाष यादव, ज्ञानेंद्र कुमार, नितेश पांडे, प्रयाग खरे मनीष यादव रितेश राय संजय साहू एवं अग्निशमन विभाग से एफएसडी गजेंद्र चौहान ,फायरमैन जीतेद्र नायक, आशीष यादव ,यादवेंद्र सिंह सेंगर उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अग्निसचेतक प्रगति शर्मा व आभार आयोजक आलोक वर्मा ने व्यक्त किया।