UP NEWS-554वें प्रकाशोत्सव से पहले लखनऊ में निकली नगर कीर्तन यात्रा, बच्चों ने दिखाए हैरतंगेज करतब
UP NEWS-सिख समाज के पहले गुरु यानी कि जगत गुरु साहिब गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश उत्सव पर्व मनाया गया। इसी उपलक्ष्य में फूलों से सजी पालकी में गुरुग्रंथ साहिब और 5 प्यारों की अगुवाई में नाका हिंडोला गुरुद्वारा से नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में सिक्ख समाज के लोग शामिल हुए। वहीं खालसा इंटर कॉलेज के बच्चों ने जूडो कराटे का प्रदर्शन किया जिसे देखकर संगत ने खूब तारीफ की।वहीं गुरु नानक देव जी के भजन पर बच्चियों ने शानदार नृत्य करते हुए संगत का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान नगर कीर्तन में गुरुग्रंथ साहिब की पालकी और 5 प्यारों के पहले सिख समुदाय के लोग झाड़ू लगाते और पुष्प की वर्षा करते हुए आगे बढ़ रहे थे।
UP NEWS-also read –76th Army Day : सेना के जांबाजों ने हर भूमिका में किया प्रभावित : पीएम मोदी
यात्रा चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए बासमंडी होते हुए यह नगर कीर्तन शाम को वापस नाका हिंडोला गुरुद्वारा पहुंचा। लखनऊ गुरुद्वारा के यूपी सिख विचार मंच सिख के अध्यक्ष गुरजीत सिंह छाबड़ा के साथ कपिल अरोरा, तरनजीत सिंह रिंकू,हर्षदीप सिंह रासु, देवेंद्र सिंह,सतवीर सिंह सहित तमाम लोग सम्मलित हुए। इस प्रकाश उत्सव में करीब 30 से 40 हजार लोग शामिल हुए। वहीं गुरजीत सिंह छाबड़ा ने लखनऊ और प्रदेश वासियों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की बधाई दी और अपील करते हुए कहा कि प्रभु की आराधना के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित हुए। वहीं छाबड़ा ने बताया 17 जनवरी को डीएवी कॉलेज में गुरु पूरब मना कर लंगर का आयोजन किया जाएगा।
Reporter -Nikhil shrivastava