Kaushambi: 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मनौरी बाजार में होंगे कई भव्य कार्यक्रम
Kaushambi: मनौरी बाजार में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन होने वाले कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय गुप्ता का आगमन होगा। उनकी ओर से सभी भक्तो को कैलेंडर बांटा जाएगा। यह जानकारी अखिल भारतीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष रतन केसरवानी ने दी।
गौरतलब हो की 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चायल तहसील के मनौरी के महर्षि दयानंद चौराहा पर डीजे लाइट संगीत से राममय होगा वातावरण।मनौरी स्थित राम जानकी के पास प्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्रीश्याम कमेटी की ओर से ओवर ब्रिज के पास श्री राम जानकी जी का सुंदर गेट सजाया जा रहा है।
और मनौरी चौराहे से भव्य भव्य जुलुस निकाला जाएगा और शाम को भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा।साथ ही साथ मनौरी फाटक स्थित मां भगवती मन्दिर से भी राम बारात निकाली जाएगी।
ये भी पढ़े : IIT-BHU molestation case:आईआईटी-बीएचयू छेड़छाड़ मामले में 200 पेज की चार्जशीट दाखिल