Lucknow News -यू पी सिक्ख विचार मंच द्वारा प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नाके में विशाल भंडारे का अयोजन किया गया

Lucknow News -प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे प्रदेश क्या पूरे देश राममय हो गया है और जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया है lइस श्रेणी में आज राजधानी के नाके पर यू पी सिक्ख विचार मंच द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यू पी सिक्ख विचार मंच के गुरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा की जगह-जगह पर सिक्ख समाज ने राजधानी से लेकर अयोध्या तक भंडारे की व्यवस्था प्रभु राम की कृपा से की है। गुरु महाराज की कृपा से गुरबाणी में प्रभु राम का कई पंक्तियों में नाम आया है जिसमें उन्होंने कहा की जो सुख को चाहे सदा वह शरण राम की ले । यू पी सिक्ख विचार मंच की तरफ से पूरे लखनऊ वासियों पूरे देशवासियों को प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई है l

Lucknow News -also read-Weight Loss Juice -वजन घटाने के लिए सुबह खाली पेट पिएं सेलरी जूस, बिना एक्सरसाइज के घट जाएगा कई किलो वजन
यू पी सिक्ख विचार मंच के तरनजीत सिंह रिंकू ने कहा किसिक्ख समाज का बड़ा योगदान आज से ही नहीं हमेशा से गुरु नानक देव जी के समय से रहा है। प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर परसिक्ख समुदाय ने जगह-जगह पर भंडारे लगाए हैं। प्रभु राम का आज असली वनवास कटा है। प्रभु राम 500 साल बाद अयोध्या आए हैं। मेरा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से निवेदन है कि इसको महा दिवाली के रूप में मनाया जाए क्योंकि 14 वर्ष का वनवास काटकर जब प्रभु राम अपने घर आए थे तो दिवाली मनाई गई थी आज 500 वर्ष प्रभु राम अपने घर पर आए हैं तो महा दिवाली मनाई जाए। यू पी सिक्ख विचार मंच के कपिल सिंह ने कहा की यूपी सिक्ख विचार मंच की तरफ से प्रदेशवासियों को देशवासियों को प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई देता हूं। आज हमारे पूरे परिवार ने गुरु महाराज की कृपा से लंगर का आयोजन किया है। रात को नाके चौराहे पर पटाखे चलाकर दिवाली मनाने की पूरी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर यूपी सिक्ख विचार मंच के समस्त पदाधिकारी के साथ-साथ पवन मिनोचा ,हिंदू आर्मी चीफ के सुशील तिवारी और सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button