Sirathu Kaushambi -कान्वेंट दर्जा प्राप्त प्राथमिक विद्यालय जर्जर,जिम्मेदार कर रहे हादसे का इंतजार
ब्रिटिश कालीन निर्मित प्राथमिक विद्यालय का पुनर्निर्माण की कई बार अनुरोध,शिकायत के बाद भी जिम्मेदार मौन सभासद शमी मोहम्मद
Sirathu Kaushambi -आदर्श नगर पंचायत सिराथू वार्ड नंबर10 में प्राथमिक विद्यालय द्वितीय स्थित है जहां शिक्षक डर के माहौल में पढ़ाने को मजबूर हैं विद्यालय भवन ब्रिटिश कालीन निर्मित है जो अब पूरी तरीके से जर्जर है कहीं कहीं दीवार छत छोड़ चुकी है विद्यालय में जो बच्चे पढ़ने आते हैं उनकी सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।सरकार प्राइमरी विद्यालयों का कायाकल्प करने की दिशा में गंभीर हैइसके बाद भी इस विद्यालय की दशा सुधारने में जिम्मेदार आगे नहीं आ रहे हैं।
Sirathu Kaushambi -also read –Lok Sabha -लोकसभा मिशन को धार देंगे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह : मीना चौबे
प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में मौजूदा समय 120 छात्र/ छात्राएं अध्ययनरत हैं वार्ड नंबर 10 के सभासद शमी मोहम्मद ने बताया शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों से इस ब्रिटिश काल में निर्मित प्राथमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण/ कायाकल्प हेतु शिकायत ,अनुरोध का लिखित प्रमाण पत्र दिया गया लेकिन जिम्मेदार बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं।वार्डवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।