PM Kisan Yojana -किसानों के खातों में पहुंची सम्मान निधि की 16वीं किश्त
कबरई ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम
PM Kisan Yojana -देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी की। इसका लाइव प्रसारण कबरई ब्लाक के सभागार में दिखाया गया। जिसमें जनपद के सैकड़ो किसान सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अध्यक्ष भाजपा अवधेश गुप्ता द्वारा किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल किसान 179000 हैं, जो पोर्टल पर दर्ज है 149000 में अभी तक 141474 किसानों को किसान सम्मान निधि प्राप्त हो गई है। अभी तक जनपद को लगभग 342 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि के माध्यम से वितरित किए जा चुके हैं। एक लाख से अधिक किसानों को खाते में 16वीं किस्त प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी की गई। जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकारों में 500 की पेंशन पाने के लिए लेखपाल से लेकर कई बाबुओं तक हिस्सेदारी होती थी।
PM Kisan Yojana -also read –Sirathu Kaushambi -कान्वेंट दर्जा प्राप्त प्राथमिक विद्यालय जर्जर,जिम्मेदार कर रहे हादसे का इंतजार
सैकड़ो बार चक्कर लगाने पड़ते थे परंतु मोदी सरकार में सीधे केंद्र से किसान के खाता में पैसा पहुंचा जाता है। 1 वर्ष में एक किसान को 6000 सम्मान निधि की दृष्टि से दी जा रही है मोदी सरकार ने सोलर के क्षेत्र में, ट्यूबवेल के क्षेत्र में, हर खेत में नहर का पानी जैसी योजनाएं बनाई है जो किसानों का निश्चित रूप से मजबूत करने की दृष्टि से बड़ी उपयोगी साबित हो रही है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष संतोष चौरसिया, वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी सत्येंद्र प्रताप, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रवेंद्र रघुवंशी, सहकार भारती के जिला संगठन प्रमुख प्रशांत गुप्ता, हिंदू जागरण मंच के युवा के जिला आयाम प्रमुख मनीष नामदेव सहित कृषि विभाग के सभी उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।