कल होगा 8 केन्द्रीय मंत्रियो के भविष्य का फैसला

Lok Sabha Elections 2024

कल यानि 19 अप्रैल को 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव होना है जिसमें 21 राज्यो और केन्द्र शासित प्रदेशो की 102 सीटो पर मतदान होना है।

कल के फेज में मुख्य बिन्दु-

1-कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं ।

2-1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं।

3-हले फेज में 8 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल चुनावी मैदान में रहेंगे।

निम्न सीटो पर होंगे चुनाव-

तमिलनाडु-  चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली , पेरम्बलुर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी,तिरुवल्लुर, चेन्नई ईस्‍ट, चेन्नई साउथ,सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर.सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना.
मध्‍य प्रदेश:  मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा.सीधी, शहडोल, जबलपुर.
राजस्थान:  अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर.गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर,
असम: काजीरंगा, सोनितपुर, तखीमपुर, डिबरुगढ़ और जोरहट.
बिहार: औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार.
महाराष्ट्र: रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली चिमूर और चंद्रपुर.
पश्चिम बंगाल: कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी.
मणिपुर: इनर मणिपुर सीट और आउटर मणिपुर की कुछ विधानसभा क्षेत्रों में.
छत्तीसगढ़ : बस्तर.
जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर.
अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व.
मेघालय: शिलांग, तुरा.
त्रिपुरा: त्रिपुरा पश्चिम

वोटिगं सुबह 08 बजें शाम 05 बजे तक होगी

Related Articles

Back to top button