Palghar Mumbai-: बहुजन विकास आघाड़ी से विधायक राजेश पाटील ने किया नामांकन

Palghar Mumbai-:लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आने वाली 20 मई को पालघर में मतदान होना है। जिसके लिए शुक्रवार 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। पालघर की बोईसर विधानसभा सीट से विधायक राजेश पाटील ने पहले दिन जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया है। मनीषा निमकर प्रभाकर पाटील उमेश नाईक नितीन भोईर आदि उपस्थित रहे। राजेश पाटील को बीबीए ने चुनावी मैदान में उतारा है। राजेश पाटील के मैदान में उतरने के बाद यहां की लड़ाई दिलचस्प हो गई है। बता दें कि पालघर लोकसभा सीट से शिवसेना यूबीटी ने भारती कामड़ी और जिजाऊ ने कल्पेश भावर को पहले ही चुनावी मैदान में उतार दिया है। जबकि महायुति ने अब तक अपना उम्मीदवार घोषित नही किया है।

Palghar Mumbai-:also read-WhatsApp Warns: Chat encryption को तोड़ने के लिए किया मजबूर, तो भारत में अपनी सेवाएं कर देगा बंद, मैसेजिंग ऐप ने दी चेतावनी

Related Articles

Back to top button