Krishh 4 film making: ‘Krishh 3’ के बाद फैंस को ‘कृष 4’ का बेसब्री से हैं इंतजार, Sidhhartha Anand करेंगे डायरेक्ट

Krishh 4 film making: Rithik Roshan की फिल्म ‘Krishh 3’ देखने के बाद से ही फैंस को ‘कृष 4’ का बेसब्री से इंतजार हैं. जब से फैंस को ‘कृष 4 ‘ फिल्म आने को लेकर मिली है तब से ऋतिक को कृष के रोल में देखने के लिए बेताबी बढ़ गई हैं. फैंस ने ‘krishh 3 ‘ फिल्म में रितिक को krishh के किरदार में खूब पसंद किया था। फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद ने krishh 4 को लेकर खुशखबरी दी हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें मिली थी कि फिल्म कृष 4 को इस बार राकेश रोशन नहीं सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं और अब इसकी कन्फर्मेशन हो गई हैं। बता दें कि फाइटर और वॉर फिल्म में सिद्धार्थ के साथ Rithik Roshan पहले भी काम कर चुके हैं, वहीं, सिद्धार्थ की मूवी Pathan ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

Krishh 4 film making:also read- ”Hari Har Veera Mallu” Teaser: पवन सिंह की यह फिल्म दो पार्ट में होगी रिलीज़, सोशल मीडिया पर टीज़र हुआ जारी

कृष 4 के अलावा पिछली बार Rithik Roshan  फिल्म फाइटर में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ Deepika Padukone और Anil Kapoor थे. पहली बार ऋतिक और दीपिका ने साथ में काम किया था और उनकी ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. वहीं, एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो कहा जा रहा है कि War 2 में वो नजर आएंगे. इसमें साउथ स्टार Junior NTR भी होंगे. इसके अलावा Kiara Advani भी फिल्म में काम कर रही है. आपको बता दें क़ि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Related Articles

Back to top button