Assam: प्लास्टिक की साबूंदानी में छुपा रखा था हेरोइन, ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार
Assam: जिले के बोकाजान इलाके में पुलिस की एक टीम ने अभियान चला कर भारी मात्रा में हेरोइन समेत एक Drugs तस्कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बोकाजान और खटखाटी पुलिस द्वारा चलाए गए नियमित तलाशी के दौरान डिमापुर से आ रही एक बस (एनएल-07बी-0908) से छह प्लास्टिक की साबूंदानी में छुपा कर रखे गए 72.50 ग्राम हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
Assam: also read-Mumbai News: Congress ने देश के पांच दशक किये बर्बाद : P.M Narendra Modi
गिरफ्तार तस्कर की पहचान Josap Konyak के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में NDPS Act के तहत एक प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है।