Lucknow News: मुख्य सचिव ने आईएफएस अधिकारी अंजू रंजन की पुस्तक “शीतल धूप” का किया विमोचन

Lucknow News: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सीएसआई राजभवन में आईएफएस अधिकारी अंजु रंजन द्वारा लिखित पुस्तक “शीतल धूप” का विमोचन किया।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने आईएफएस अधिकारी श्रीमती अंजू रंजन को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी द्वारा लिखी गई पुस्तक में पुराने परिवेश (गाँव, शहर, देश) को दर्शाया गया है। श्रीमती अंजू रंजन आज भी अपनी मिट्टी के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहानी के माध्यम से अपने शब्दों में क्षमता और आकांक्षा को अभिव्यक्त किया है।

Lucknow News: also read –Firoj Khan Death News: दिल का दौरा पड़ने से एक्टर फिरोज खान का निधन, अमिताभ के डुप्लीकेट से थे मशहूर

उन्होंने कहा कि पुस्तक में सबसे खास बात कि यह बहुत ही सामान्य और सरल भाषा में है। पुस्तक में शीतल धूप, रेशम फिरी, सावित्री, एक जोड़ी चप्पल…, शीशम का पेड़, शक्ति स्वरूपा, बार-बार नहीं…, लिफ़ाफ़ा, बेवफ़ा, तुम्हारी गुड़िया, भागी हुई लड़की की शादी समेत कई कहानियों का जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अनुभव को वही लिख सकता है जो कि अनुभव से स्वयं गुजरा हो।

Related Articles

Back to top button