फरीदकोट: Congressऔर AAP पार्टी दोनों भ्रष्टाचारी, मिलकर चुनाव लड़ने का कर रहे हैं नाटक : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
फरीदकोट: C.M भजनलाल शर्मा ने कहा कि पंजाब आज भ्रष्टाचार और नशे की जकड़ में है। रेत खनन माफिया, ड्रग माफिया और अपराधी गैंग्स के कारण यहां से उद्योग-धंधे पलायन कर रहे हैं। अन्ना हजारे के आंदोलन से निकलकर AAP पार्टी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात कही थी, लेकिन आज चुनाव में भ्रष्टाचारी Congress और AAP पार्टी दिल्ली और पंजाब में अलग-अलग तरह से गठबंधन में मिलकर चुनाव लड़ रहे है। दोनों भ्रष्टाचारियों के इस गठबंधन को जनता पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि P.M मोदी के नेतृत्व में Bhartiya Janta Party पंजाब को उसका गौरव वापस दिलाने और नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करेगी।
मुख्यमंत्री शनिवार को पंजाब के रामपुराफूल में फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी हंसराज हंस के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि P.M Narendra Modi ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की। P.M ने अपने कर कमलों से करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने के साथ ही Jalianwala Bagh स्मारक को फिर से गौरवान्वित करने का काम भी किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आप जैसी पार्टियां पड़ोसी देशों में प्रताड़ित होकर भारत में शरण लेने वाले सिख भाई-बहनों को नागरिकता देने का विरोध कर रही हैं। कांग्रेस के शासनकाल में 1984 के सिख दंगों के अत्याचार को सभी जानते हैं। 2014 में मोदी जी की सरकार बनने पर उन्होंने SIT बनाई और 300 मामलों को दोबारा खोलकर दोषियों को जेल भेजने की शुरुआत की तथा पहली बार 3,328 पीड़ित परिवारों में से प्रत्येक को पांच लाख रुपए दिए।
फरीदकोट: ALSO READ-गोड्डा: तीसरी बार P.M बनेंगे नरेंद्र मोदी-अर्जुन मुंडा
शर्मा ने फरीदकोट से BJP प्रत्याशी हंसराज हंस को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि देश की जनता को मोदी जी पर पूर्ण विश्वास है क्योंकि उनके नेतृत्व में 2014 के बाद देश में बड़ा परिवर्तन आया है। इसलिए लोग इस लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत से जिताकर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।