Trending

अखिलेश यादव ने फिर उठाया EVM पर सवाल, कहा- किसी को भरोसा नहीं है

झांसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को झांसी के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर EVM पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि EVM पर किसी को भरोसा नहीं है। सपा की सराकर जब सत्ता में आएगी तो सबसे पहले EVM को हटाएगी।

भाजपा हार जाएगी चुनाव- अखिलेश यादव ने अमेरिका में हुए चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बैलेट पेपर चुनाव से हुआ था। चुनाव के बाद मतगणना कई दिनों तक चली थी। यदि भारत में भी बैलेट पेपर से वोटिंग होगी तो हम लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब होंगे। अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि सपा से जुड़े सभी लोग अपना वोट डालेंगे तो बीजेपी चुनाव हार जाएगी।

असुरक्षित महसूस कर रही हैं बेटियां- पूर्व सीएम ने हाथरस की घटना को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, यूपी की जनता और मां-बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एक बेटी का वीडियो वायरल हुआ है। उसके पिता की हत्या कर दी गई। अखिलेश यादव ने लायन सफारी से योगी आदित्यनाथ के शेर ले जाने पर कहा कि मुख्यमंत्री को सफारी और चिड़ियाघर में फर्क नजर नहीं आता है।

Related Articles

Back to top button