Up News- पंचायत भवन का ताला तोड़ कर चोरों ने पार किया लाखों का सामान
Up News- सरकारी समान के चोरी की घटना में अपनो के शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता
Up News- कल्याणपुर कौशांबी थाना कोखराज के अंतर्गत चौकी टेडीमोड शहजादपुर के निधियावां ग्राम में ग्राम पंचायत भवन का ताला तोड़ कर रात्रि में चोरों ने कंप्यूटर,कुर्सी ,छत का पंखा इन्वर्टर,बैटरी आदि लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया है।मंगलवार की सुबह जब पंचायत सहायक पंचायत भवन की तरफ रोज की भांति गया तो देखा गेट का ताला खुला था अंदर जा कर देखा तो सारे कमरों का दरवाजा टूटा पड़ा था और अंदर का सारा सामान गायब था।पंचायत सहायक ने इसकी सूचना चौकी टेडीमोड को लिखित दिया गया है।
Up News- also read-MP Suicide Case: मध्य प्रदेश में बुराड़ी कांड की गूंज, एक ही परिवार के 5 लोग संदिग्ध आत्महत्या में पाए गए मृत
पंचायत भवन में सरकारी समान के चोरी का यह मामला बेहद गंभीर है और किसी अपने के घटना में शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि जिस तरह से पंचायत भवन से संपूर्ण सामान ले जाया गया है बड़े इत्मीनान से ताला तोड़ा गया है समान ले जाने के लिए वाहनों का प्रयोग करना पड़ेगा इतना ही नहीं छत का पंखा भी खोल लिया गया जिसके लिए कोई बिजली मिस्त्री भी साथ में रहा होगा पंचायत भवन से लाखों का सामान चोरी करने वाले चोरों ने इतनी इत्मीनान से चोरी की है कि किसी को भनक नहीं लग सकी जबकि अधिकतर मामलों में चोर कीमती सामान ले जाते हैं और फालतू के पचड़े से बचने के लिए छोटे-छोटे सामान को छोड़कर चले जाते हैं लेकिन इस मामले में कीमती सामान के साथ छोटे-छोटे सामान भी चोर उठा ले गए हैं जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है इससे यही एहसास होता है की घटना में वाहन चालक समेत आधा दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे होंगे किस वाहन से सामान ले जाया गया है यह बड़ी जांच का विषय है तमाम तरह के अनसुलझे सवाल के बाद मामले में संदेह उतपन्न हो रहा है