LUCKNOW-लखनऊ मेट्रो के प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के डीपीआर को एनपीजी की मंजूरी

NPG approves DPR of proposed East West Corridor of Lucknow Metro.

LUCKNOW-उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना में लखनऊ मेट्रो के प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के डीपीआर को एनपीजी की मंजूरी मिल गयी है। परियोजना को नौ जुलाई 2024 को दिल्ली में नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप अर्थात एनपीजी की मंजूरी प्राप्त हुई है।
लखनऊ मेट्रो के प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में चारबाग से वसंत कुंज तक कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर का तय किया गया है। एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर, जबकि भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर तय की गयी है। कॉरिडोर में कुल स्टेशनों की संख्या 12 तय कर दी गयी है। वहीं सात भूमिगत और पांच एलिवेटेड स्टेशन भी दिखायी देने है। प्रस्तावित कॉरिडोर के पूरा होने का अनुमानित पांच वर्ष का समय लगेगा। साथ ही इसकी अनुमानित लागत 5081 करोड़ रुपए आयेगी।

READ ALSO-Sikkim-पूरी तरह ‘विपक्ष मुक्त’ हुआ सिक्किम, एसडीएफ का एकमात्र विधायक भी एसकेएम में शामिल
चारबाग से वसंत कुंज तक लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पुराने लखनऊ के प्रमुख स्थानों जैसे अमीनाबाद, चौक आदि को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह अपने मार्ग के साथ अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को भी जोड़ेगा और लखनऊ के लोगों को सुविधा प्रदान करेगा।
अभी तक प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में चारबाग (भूमिगत), गौतम बुद्ध नगर (भूमिगत), अमीनाबाद (भूमिगत), पांडेयगंज (भूमिगत), सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत), मेडिकल चौराहा (भूमिगत), चौक (भूमिगत), ठाकुरगंज (एलिवेटेड), बालागंज (एलिवेटेड), सरफराजगंज (एलिवेटेड), मूसाबाग (एलिवेटेड) और वसंत कुंज (एलिवेटेड) मेट्रो स्टेशन दिखायी पड़ने वाले है।

Related Articles

Back to top button