Jharkhand News: बारातियों से खचाखच भरी बस बिजली लाइन की चपेट में, पांच की हालत गंभीर
Jharkhand News: झारखंड में रविवार रात बारातियों से खचाखच भरी एक बस बिजली लाइन की चपेट में आ गई। इससे पूरी बस में करंट दौड़ गया। इस हादसे में बस की छत पर बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। पांच अन्य बुरी तरह झुलस गए।
Jharkhand News: also read- T20I vs Zimbabwe: संजू सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें T-20 मैच में 110 मीटर का लगाया छक्का, गेंद हुई मैदान से बाहर
यह बस सरायकेला जिले के कुचई थाना क्षेत्र के बारूहातु गांव से तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू जा रही थी। बताया गया है कि गांव में प्रवेश करने से पहले ही बस बिजली लाइन की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से पीड़ित बारातियों को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान दिनेश सिंह मुंडा (36), मुंडा (25) और जितेन सिंह मुंडा (12) के रूप में हुई है। घायलों में लंबार मुंडा, शंकर मुंडा, सुभाष मुंडा, उपेन मुंडा और चरण मुंडा हैं। गम के बीच पूरी की गई शादी की रस्मों के दौरान लोग फूट-फूट कर रोते रहे।