Trending

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, इन्हें मिल सकती है कमान

देहरादून। उत्तराखंड की भाजपा सरकार में मची सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को आखिरकार तमाम चर्चा पर विराम लगाते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का एलान बुधवार को किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब एक साल से मुख्यमंत्री को बदलने की चर्चाएं गर्म थी लेकिन हर बार मुख्यमंत्री को अभयदान मिलता रहा।

कई सर्वे में हालांकि मुख्यमंत्री की छवि को निम्नतम स्तर पर दिखाया गया था जिसके कारण बार-बार मुख्यमंत्री को बदलने की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में गरम होती रही थी। राज्य में पिछले दो दिन में नाटकीय घटनाक्रम में अचानक भाजपा के पर्यवेक्षक रमन सिंह देहरादून पहुंचे उन्होंने सभी विधायकों की राय ली और दिल्ली हाईकमान को रिपोर्ट भेजी।

जिसके बाद त्रिवेन्द्र भी दिल्ली गए परंतु शायद वह आलाकमान को अपना पक्ष रखने में नाकामयाब रहे जिसके बाद आज हाईकमान के आदेश पर उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार कर विधायक मंडल की बैठक में नया नेता चुना जा सकता है इसमें भगत सिंह कोश्यारी, रमेश पोखरियाल निशंक, अनिल बलूनी, धन सिंह रावत, अजय भट्ट जैसे नामों की पर विचार किया जा सकता है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार को चार साल पूरे होने जा रहे हैं ऐसे में लगातार विवादों में रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को आखिरकार जन आकांक्षाओं को पर खरा न उतरने और लोकप्रियता में निचले पायदान पर रहने के कारण फिर निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button