Asam- असम कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Asam- मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में असम कैबिनेट की आज हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अरुणोदय 03 योजना शुरू करके इसके तहत 20 लाख नए लाभार्थियों को जोड़ने का निर्णय लिया गया है। सभी राशन कार्ड धारी परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। अरुणोदय के सभी लाभार्थियों का आधार सीडिंग किया जाएगा।

कैबिनेट की बैठक में आत्मनिर्भर योजना के आवेदकों का 16 अगस्त से इंटरव्यू लेने का निर्णय लिया गया। सितंबर से धनराशि उपलब्ध करवाना शुरू होगा। इसके पहले चरण में सरकार 30 हजार बेरोजगार युवकों को दो-दो लाख रुपये की सहायता मुहैया कराएगी। इसमें से एक लाख रुपये बाद में लौटाने होंगे। वहीं, अगले चरण में अन्य 70 हजार बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

कैबिनेट की बैठक में उत्तर गुवाहाटी से गुवाहाटी को जोड़ने वाली निर्माणाधीन पुल की लागत राशि को बढ़ाकर 3,030 करोड़ रुपये करने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस मद में 164 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शेष राशि एशियन डेवलपमेंट बैंक की ऋण से खर्च किया जा रहा है।

कैबिनेट की बैठक में स्वायत्तशासी परिषदों के अधीनस्थ ग्रामीण भीसी, डीसी इलाकों में 478 सचिवों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।

वहीं, स्टील डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने तथा इससे संबंधित बिल असम विधानसभा के आगामी सत्र में लाने का भी कैबिनेट में निर्णय लिया गया। इनके अलावा भी आज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Related Articles

Back to top button