Mirzapur: सोशल मीडिया पर जले आधार कार्ड का फोटो-वीडियो वायरल, ग्रामीणों में आक्रोश
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/eksandesh/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791
Mirzapur: कोन ब्लाक अंतर्गत चेतगंज क्षेत्र के चील्ह पोस्ट ऑफिस के पास आधार कार्ड जलाने का फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्षेत्र के लोगों का आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस में वितरित करने के लिए आया था।
पोस्ट ऑफिस से क्षेत्र के विभिन्न पोस्टमैन के माध्यम से संबंधित व्यक्तियों तक आधार कार्ड पहुंचाने का कार्य किया जाता है। किंतु चील्ह पोस्ट ऑफिस में आने के पश्चात कर्मचारी आधार कार्ड को डिलीवरी करने के बजाय उसे आग के हवाले कर दिया। गुरुवार को पोस्ट ऑफिस बंद होने के समय किसी कर्मचारी ने पोस्ट ऑफिस के बगल में आधार कार्ड को आग के हवाले कर दिया। इसी दौरान बरसात होने लगी। अधजले आधार कार्ड को स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया।
Mirzapur: also read- Gold Silver Rate: जन्माष्टमी से पहले सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी में कोई बदलाव नहीं
इस संबंध में पोस्ट ऑफिस चील्ह के पोस्ट मास्टर अमित मीना ने पहले तो आधार कार्ड जलाने की घटना से इन्कार कर दिया। फोटो और वीडियो दिखाने पर कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।