Trending

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल की अध्यक्षता में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की हुई बैठक, जानें कब से शुरू होगी यात्रा

जम्मू। कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष स्थगित हुई बाबा बाबा अमरनाथ की यात्रा इस वर्ष 28 जून से शुरू होने जा रही है। इसकी घोषणा आज शनिवार को जम्मू में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में की गई। बता दें कि बीते वर्ष कोरोना महामारी के कारण बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा को रद्द कर दिया गया था।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। यह यात्रा 28 जून से शुरू होकर रक्षाबंधन तक जारी रहेगी। बता दें कि अमरनाथ की यात्रा को लेकर देशभर के भक्तों को साल भर इंतजार रहता है। यात्रियों के लिए इस यात्रा को सुगम बनाने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड व्यापक इंतजाम करता है।

यात्रियों के रहने और खाने-पीने से लेकर उनके लिए बसों का इंतजाम किया जाता है। वहीं, इस यात्रा की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जाता है। इस यात्रा का असर जम्मू कश्मीर के व्यापार पर भी पड़ता है और व्यापारियों को इस यात्रा से खासी उम्मीदें रहती हैं।

Related Articles

Back to top button