Trending

पत्रकारों से मारपीट के मामले में अखिलेश समेत 20 समर्थकों पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला?

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पत्रकारों के साथ कथित तौर पर हुए मारपीट के मामले को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। दरसअल बीते दिनों मुरादाबाद के एक होटल में प्रेसवर्ता के बाद पत्रकारों के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई थी। अब इस मामले में अखिलेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। अखिलेश यादव के अलावा नामजद रिपोर्ट में 20 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा दर्ज है।

गौरतलब है कि गुरुवार को अखिलेश यादव की मुरादाबाद की एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमकर बवाल हुआ था। पीसी के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। सपा कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। अखिलेश तय समय पर प्रेस कांफ्रेंस में दो घंटे की देरी से पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते समय आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। पत्रकारों ने जब उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पारिवारिक संबंध और आजम खान पर सवाल पूछा, तो उनका गुस्सा भड़क गया।

पत्रकारों के साथ बदसलूकी- अखिलेश यादव के मंच से उतरने पर सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी थी। इस दौरान एक पत्रकार घायल होकर गिर गया। पत्रकार ने जब अखिलेश यादव से घटना की शिकायत की, तो अखिलेश यादव ने गुस्से में पत्रकारों पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगा दिया। अखिलेश यादव की मौजूदगी में कार्यकर्ता और सुरक्षागार्ड पत्रकारों से भिड़ गए और उन्हें दौड़ाकर पीटा।

Related Articles

Back to top button