Varanasi: श्री काशी विश्वनाथ धाम में बांटे गए कपड़े के झोले, लगाए पाॅलीथीन त्यागने का नारा
Varanasi: श्री काशी विश्वनाथ का दरबार गुरुवार को पर्यावरण के लिए हानिकारक सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील से गूंज उठा। मां गंगा सहित समूचे प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे पॉलीथीन के खिलाफ जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत “जागें, त्यागें पॉलीथिन” के लिए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों को जागरूक किया। काशी विश्वनाथ धाम में पॉलीथीन का उपयोग कर रहे श्रद्धालुओं को कपड़े के झोले का वितरण किया गया।
Varanasi: also read- Shimla: सरकारी बस में छात्रा से अश्लील हरकतें, HRTC के दो कर्मचारी गिरफ्तार
इस दौरान राजेश शुक्ला ने कहा कि यदि पॉलीथीन का इस्तेमाल होता रहा तो पर्यावरण का नुकसान होगा। लोगों से अपील है कि पाॅलीथीन के खिलाफ मुहिम में सहयोग करें। काशी और गंगा को पॉलीथी मुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि लोग कपड़े का थैला लेकर घर से निकलें।