Haryana: बलियाणा मोड़ स्थित शराब ठेके पर बैठे 5 युवकों को मारी गोली, 3 की मौत जबकि 2 घायल
Haryana: सोनीपत रोड़ स्थित बलियाणा मोड़ के नजदीक शराब के ठेके पर बैठे पांच लोगाें को मोटरसाईकिल सवार युवकों ने देर रात गोली मार दी, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस बारे में जांच पड़ताल की। जांच में सामने आया है कि गैंगवार के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है और राहुल बाबा गैंग ने घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए ली है। गांव बोहर में घटना को लेकर दहशत बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार देर रात गांव बोहर निवासी जयदीप, अमित नांदल, विनय, अनुज व मनोज बलियाणा मोड़ स्थित शराब के ठेके पर बैठे थे, इसी दौरान तीन मोटरसाइकलों पर सवार आठ बदमाश ठेके पर आए और उन्होंने ठेके पर बैठे युवकों पर फायरिंग शुरु कर दी, जिससें पाचों युवकों को गोली लगी और जयदीप, अमित नांदल व विनय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों को पीजीआई पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। बाद में सूचना पाकर घायल व मृतकों के परिजन भी पीजीआई पहुंच गए। एसएफएल की टीम और पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग भी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
Haryana: also read- Himanchal Pradesh: चंडीगढ़ मनाली फोरलेन पर डयोड में निर्माणाधीन टनल के उपर का भाग धंसा
2019 में कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई थी, फायरिंग में बोहर गांव का एक युवक प्लोटरा को गिरफ्तार किया गया, जो अब जेल में बंद है। वारदात को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी सोनीपत रोड पर एक शराब के ठेके पर फायरिंग हुई है, जिनमें तीन की मौत हो गई और दो गंभीर रुप से घायल हो गए, पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही हैै। अपराध जांच शाखा दो के प्रभारी सतीश कादयान ने बताया कि घटना गैंगवार के चलते हुई है और राहुल बाबा गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है और गांव में अतिरिक्त फोर्स लगा दी गई है।