Maharashtra: लंबित वेतन जारी रखने हेतू निदेशक ने ली 1 लाख की रिश्वत

Maharashtra: ठाणे जिले में शाहपुर तहसील के किन्हावली में विद्या प्रसारक मंडल के निदेशक( सह सचिव) 60 वर्षीय चंद्रकांत हरिभाऊ धनके ने शिकायतकर्ता का विगत दो वर्षों से रुके हुए वेतन को पूर्व की भांति जारी रखने के लिए एक लाख दस हजार रुपए की रिश्वत ली ।इस मामले में सक्रिय हुए ठाणे स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो ने कल शाम लगभग पौने छह बजे निदेशक चंद्रकांत को शिकायतकर्ता से यह रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है।

ठाणे में स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा आज तड़के बताया गया , कि शिकायतकर्ता जब अपना विगत दो वर्षों से रुके हुए वेतन को पूर्व की भांति जारी रखने के लिए जब ठाणे जिले में शाहपुर तहसील के किन्हावली ग्राम में विद्या प्रसारक मंडल के निदेशक ( सह सचिव) चंद्रकांत से मिले ,तब उन्होंने इसके लिए एक लाख दस हजार रुपए की राशि मांगी थी।

उक्त मामले में शिकायतकर्ता ने ठाणे में स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो से 9अक्टूबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी।

Maharashtra: also read- Muradabad- विश्वविद्यालय की पुरुष बास्केटबाल चैंपियनशिप जीतकर लौटी हिंदू कालेज की टीम सम्मानित

इसके बाद तय समय अनुसार कल 14अक्टूबर 2024 की शाम लगभग पौने छह बजे विद्या प्रसारक मंडल के निदेशक चंद्रकांत हरिभाऊ धनके शिकायतकर्ता से शाहपुर तहसील में स्थित किन्हावली के बस स्टैंड पर स्थित शाह चंदूलाल स्वरूप चंद्र के निकट एक लाख दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे, ठाणे ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए।इस मामले में किन्हावली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है।

Related Articles

Back to top button