Laapata Ladies name change for oscar: ऑस्कर के लिए ‘लापता लेडीज’ का नाम बदलकर रखा गया ‘लॉस्ट लेडीज’
Laapata Ladies name change for oscar: आमिर खान निर्मित और किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने दर्शकों के मन में जगह बनाई। बेहद हल्की-फुल्की कहानी, प्रभावी संवाद और नवोदित कलाकारों का अद्भुत अभिनय इस फिल्म को खास बनाता है। इसीलिए इस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए चुना गया है। अगले वर्ष प्रतिष्ठित ऑस्कर आयोजन में ‘लापता लेडीज़’ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस बीच लापता महिलाओं का नाम बदल दिया गया है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईए लेकिन जब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तो हर किसी की जुबान पर ‘लापता लेडीज’ का नाम था। इस फिल्म की लोकप्रियता इतनी है कि अब यह फिल्म ऑस्कर तक पहुंच चुकी है इस बीच फिल्म का नाम लापता की जगह लॉस्ट कर दिया गया है। फिल्म को ‘लॉस्ट लेडीज़’ नाम से अकादमी पुरस्कारों में भेजा गया है। फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज हो गया है।
Laapata Ladies name change for oscar: also read- Maharashtra: हिंदू बनकर मतदान करने जाएं, राष्ट्र की सोच रखें और हिंदू धर्म का पालन करें- रवि किशन
किरण राव और आमिर खान ने हाल ही में न्यूयॉर्क शहर में फिल्म का प्रमोशन किया। इस खास कार्यक्रम का आयोजन मशहूर शेफ विकास खन्ना ने किया। यह कार्यक्रम न्यूयॉर्क में उनके रेस्टोरेंट में हुआ। ‘लापता लेडीज’ इसी साल 1 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं।