Bihar: खवासपुर बाजार के पुलिस कैम्प को थाना में बदलने की विधानसभा में उठी मांग
Bihar: बिहार विधानमंडल में शीतकालीन सत्र के दौरान शनिवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने विधानसभा क्षेत्र के खवासपुर स्थित पुलिस कैम्प को अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर थाना में परिवर्तित करने की मांग उठायी।
शून्यकाल के दौरान विधायक विद्यासागर केशरी ने मांग करते हुए खवासपुर के भौगोलिक और घने ग्रामीण बाजार को लेकर आए दिन होने वाले आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर यह मांग सदन के माध्यम से की।इसके अलावा विधायक ने जोगबनी नगर परिषद के वार्ड 19 हाजीगंज में परमान नदी पर पुल निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए पुल निर्माण की मांग की।
Bihar: also read- New Delhi: गैंगस्टर की मदद से धन उगाही कर रहे आआपा नेता- BJP
जोगबनी नगर परिषद के वार्ड 05 में जोगबनी हाट एवं सदर बाजार सड़क के अतिक्रमण के कारण होने वाली परेशानियों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए हाट और सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की।वहीं तारांकित प्रश्न में विधायक ने फारबिसगंज नगर परिषद के सदर रोड सहित बाजार में बिजली पोल को साइड कर बिजली तार पर कवर चढ़ाने और फारबिसगंज विधानसभा के मिर्जापुर पंचायत के स्वास्थ्य उप केंद्र के जीर्णोद्धार की मांग भी की।