Gujarat: हॉस्पिटल कांड में डॉ. संजय पटोलिया गिरफ्तार, अभी तक 7 की गिरफ्तारी, दो पकड़ से बाहर
Gujarat: अहमदाबाद के ख्याति हॉस्पिटल कांड में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपित डॉक्टर संजय पटोलिया को गिरफ्तार किया है। डॉ. पटोलिया की अग्रिम जमानत की अर्जी कल कोर्ट ने खारिज कर दी थी। हॉस्पिटल के मालिक कार्तिक पटेल और राजश्री कोठारी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर हैं। अन्य आरोपित डॉ. प्रशांत वजीरानी, चिराग राजपूत, मिलिंद पटेल, राहुल जैन, प्रतीक भट्ट, पंकिल पटेल की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
डॉ. संजय पटोलिया सूरत के पिपलोद इलाके के प्रसिद्ध सनशाइन ग्लोबल हॉस्पिटल में विजिटिंग डॉक्टर के रूप में कार्यरत थे। वह हर 15 दिन में एक बार सूरत के अस्पताल में आते थे। डॉ. संजय पटोलिया सनशाइन ग्लोबल हॉस्पिटल में वजन घटाने के लिए बेरिएट्रिक सर्जरी कर रहे थे। संजय पटोलिया ने अपनी वेबसाइट में अपना सेंटर सनशाइन ग्लोबल हॉस्पिटल दिखाया था।
उस वक्त सनशाइन ग्लोबल हॉस्पिटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. बीरेन चौहान ने कहा था कि डॉ. संजय पटोलिया यहां सिर्फ विजिटिंग डॉक्टर थे। वह इस अस्पताल के प्रबंधन से जुड़े नहीं हैं। डॉक्टर पटोलिया महीने में एक बार सूरत के अस्पताल आते थे। वह पिछले दो वर्षों से विजिटिंग डॉक्टर के रूप में सेवा दे रहे थे। सूरत में एक माह में तीन मरीजों को परामर्श देने के बाद वजन घटाने की सर्जरी की गई।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ कि पुलिस से बचने के लिए आरोपित रूसी और चीनी ऐप की मदद से बातचीत कर रहे थे। डॉ. संजय पटोलिया से पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
Gujarat: also read- Gorakhpur: घबराइए मत, हर शिकायत पर कराएंगे प्रभावी कार्रवाई- योगी आदित्यनाथ
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल की तरफ से 11 नवंबर को की गई 19 एंजियोग्राफी और 7 एंजियोप्लास्टी के बाद 2 लोगों की मौत हुई थी। परिजनों के हंगामे के बाद 12 नवंबर को मेडिकल बोर्ड ने जांच में पाया था कि जरूरी नहीं होने के बावजूद आयुष्मान भारत योजना के तहत पैसों की लालच में ख्याति अस्पताल द्वारा एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की गई। इसके बाद इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई