Gujarat: पश्चिम रेलवे चलायेगी साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच स्पेशल ट्रेन

Gujarat: पश्चिम रेलवे ने साबरमती और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराये पर शीतकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्‍या 04065/04066 साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल के तीन फेरे चलाए जाएंगे।

Gujarat: also read- Raipur: डीएसपी ने किया डॉक्टर की पत्नी के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक की जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 04065 साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 23, 26 और 30 दिसंबर 2024 को साबरमती से प्रातः 06.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन रात्री 23.15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04066 दिल्ली सराय रोहिल्ला–साबरमती स्पेशल 25 और 29 दिसंबर 2024 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रातः 08.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 02.10 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में गांधीनगर कैपिटल, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गांव एवं दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सभी कोच एसी 3-टियर श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे। ट्रेन संख्‍या 04065 की बुकिंग तत्काल प्रभाव से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है।

Related Articles

Back to top button