Bihar: मोतिहारी एसपी ने 32 हजार लंबित केस को सुलझाने की शुरू की कवायद
Bihar: पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने अब मिशन अनुसंधान के तहत जिले में लंबित कांडो का तेजी से निष्पादन करने की कवायद शुरू कर दी है। जिले में कुल 32 हजार केस लंबित है। जिसमे कई केस वर्षो पुराने है। इन लंबित मामलों को लेकर पुलिस कप्तान ने सभी डीएसपी , सर्किल इंस्पेक्टर को निर्देश दिये है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी अनुसंधानकों के साथ बैठ कर सभी केस का रिव्यू करे और जरूरी निर्देश देते हुए कांडो के निष्पादन में तेजी लाएं। बताया गया है,कि जिले के विभिन्न थानों में करीब 700 अनुसंधानक है। अनुसंधान में गुणवत्ता और नए कानून के अनुरूप डिजिटल साक्ष्य , वीडियोग्राफी इत्यादि करने हेतु सभी अनुसंधानकों को 60 हजार कीमत का लैपटॉप और 20 हजार का स्मार्टफोन दिया जायेगा।साथ ही इस अभियान का हर महीने समीक्षा भी की जाएगी,जिसमे जिले के बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप 50 अनुसंधानकों को प्रशस्ति पत्र और रिवार्ड दिया जाएगा।
Bihar: also read- RBI increases agricultural loan: आरबीआई ने 1 जनवरी से ऋण की सीमा 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये की
अनुसंधान में शिथिलता बरतने वालो के विरुद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। इसको लेकर पुलिस कप्तान स्वयं अनुमण्डलवार बैठक कर कार्य में प्रगति की जानकारी लेंगे।