Haryana: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जलाकर मारने का आरोप

Haryana: भट्टूकलां के गांव ढाबी कलां में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत होने का समाचार है। मृतका के परिजनों ने उसके ससुरालजनों पर उसे जलाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को मृतका के पति सहित अन्य ससुरालजनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सीन आफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

पुलिस को दी शिकायत में सिरसा के गांव नाथूसरी चौपटा निवासी हनीफ ने कहा है कि उसके भाई अलियास की 2005 में मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी भतीजी जुमिया उर्फ सादिया उसके पास रहती थी और उसे मिरगी के दौरे आते थे। उसने 2019 में सादिया की शादी अमीर खान पुत्र साबुदीन निवासी ढाबी कलां के साथ करवा दी थी। इसके बाद उसे दो बच्चे भी हुए। उसने आरोप लगाया कि उसकी भतीजा जुमिया उर्फ सादिया को उसका पति व ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान करते थे। सादिया को उसके पति ने मिरगी के दौरे के चलते हिसार के जिंदल व अन्य अस्पतालों में इलाज करवाया था, लेकिन फिर भी उसकी भतीजी को दौरे आते थे।

Haryana: also read- New Delhi: लोकसभा अध्यक्ष एकादश ने राज्यसभा सभापति एकादश को 73 रन से हराया

शनिवार को उसके पास सादिया के ससुर साबुदीन का फोन आया और उसने कहा कि सादिया को करंट लग गया है और उसे उपचार के लिए भट्टू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद जब वह भट्टू के अस्पताल के लिए चला तो रास्ते में साबुदीन ने फोन कर कहा कि जुमिया उर्फ सादिया की मौत हो गई है और हम उसे वापस घर लेकर जा रहे हैं। इसके बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ ढाबी कलां पहुंचे तो देखा कि वहां चारपाई पर सादिया का शव पड़ा था और उसके कपड़े व गले पर जलने के निशान थे। उसने आरोप लगाया कि सादिया को उसके पति अमीर खाद, देवर जावेद, ससुर साबुदीन व सास जरीना ने जला कर उसे मारा है। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button