Kaushambi- रोल्ड गोल्ड का जेवर बेचने वाले तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kaushambi-अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए रोल्ड गोल्ड के जेवर बेचने के लिए कानपुर के बीरबल उर्फ मोहन शर्मा अपने बेटे राजू सिंह वा लक्ष्मी बंजारा के साथ कौशांबी की धरती पर आए और संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर में अपना डेरा जमाया और इस क्षेत्र की बाजार में वह रोल्ड गोल्ड के जेवर बेच रहे थे जिनके कब्जे में ढाई किलो लगभग पीली धातु का रोल्ड गोल्ड का जेवर मिला है और लगभग 2 किलो सफेद रोल्ड गोल्ड का जेवर मिला है। 24 हजार रुपए नगद भी उनके पास से पुलिस को मिला है। एसओजी प्रभारी और संदीपन घाट थाना प्रभारी ने बीरबल उसके बेटे राजू सिंह और लक्ष्मी बंजारा तीनों लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास मौजूद रोल्ड गोल्ड के जेवर लगभग साढ़े चार किलो वजन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी वा धातु बरामद करने वाली पुलिस का कहना है कि यह सब पीली और सफेद धातु है और सोने चांदी के असली जेवर दिखाकर यह लोग नकली जेवर बेचते थे।
Kaushambi-Up News-आबकारी विभाग के ताबड़तोड़ छापेमारी से ,अवैध कच्चीशराब बेचने वालों में हड़कंप