Chhattisgarh: बच्चों के हाथ में आया झोला मिला महिला का कटा सिर

Chhattisgarh: कोरबा जिले के शहर के पास हसदेव नदी में बहते हुए प्लास्टिक के थैले में नर मुंड (सिर) व कोहनी का हिस्सा मिला है। मामले में हत्या करके टुकड़े-टुकड़े करके अंग हसदेव नदी में फेंकने की आशंका के आधार पर कोरबा पुलिस ने जिले के सभी थानों के साथ ही भरतपुर-सोनहत में सूचना दी है।

सीएसईबी चौकी अंतर्गत पंप हाउस के श्मशान घाट के पास सोमवार की शाम कुछ बच्चे हसदेव नदी में मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान नदी के पानी में प्लास्टिक का थैला बहते हुए जाते नजर आया। बच्चों ने थैला किनारे में लाकर खोला तो उनके होश उड़ गए क्योंकि अंदर कथरी व गद्दे के कवर में लिपटा हुआ नर मुंड (मानव सिर) व कोहनी समेत पंजा का हिस्सा था। बच्चों ने बस्ती जाकर लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद सीएसईबी चौकी में सूचना दी गई। चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

टीम ने निरीक्षण करते हुए साक्ष्य जुटाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद मानव शरीर के उक्त हिस्से को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेज दिया। प्रथम दृष्टया किसी दूसरे जगह हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए मृतक के अंग को टुकड़े-टुकड़े करके हसदेव नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। इसके आधार पर पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।

मानव सिर के निरीक्षण के बाद फॉरेंसिक टीम ने उसे महिला का होना बताया है। अंदेशा जताया गया है कि मृतका किशोरी या नवयुवती हो सकती है। थैले में मानव अंग के साथ एक शमीज और गुलाबी रंग का टॉप मिला है। पुलिस अब इसके आधार पर सुराग जुटाने में जुट गई है।

Chhattisgarh: also read- Raipur: पहाड़ी कोरवा हत्याकांड में पांच को फांसी और एक को उम्रकैद की सजा

डेढ़ से दो महीने पुराना अंग हो सकता है। मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने कहा कि नदी में बहकर पहुंचे प्लास्टिक के थैले के अंदर कथरी में नर मुंड व अन्य अंग मिला है। क्षत-विक्षत हालत में उक्त अंग होने से डेढ़ से दो माह पुराना हो सकता है। संभवत: दूसरे क्षेत्र में हसदेव नदी में उक्त थैला को फेंका गया होगा इसके आधार पर जिले के पुलिस थानों के साथ ही कोरिया,भरतपुर-सोनहत व चिरमिरी में भी पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी के मामलों की जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button