Lucknow: लखनऊ में पत्नी और चार बेटियाें की हत्या करने वाला आराेपित बदरुद्दीन गिरफ्तार
Lucknow: नाका थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पत्नी और चार बच्चों की हत्या करने वाले इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ने जाने से पहले उसने चूहामार दवा खा ली थी, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपित ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर 31 दिसम्बर 2024 की रात को पत्नी और बेटियों की हत्या की थी। वारदात के बाद अरशद पकड़ा गया, जबकि आरोपित फरार चल रहा था। उसके पास से दुपट्टा मिला है, जिससे गला कसकर पांच महिलाओं की हत्या की थी।
एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पकड़ा गया आरोपित मोहम्मद बदर उर्फ बदरूद्दीन पर 25 हजार का इनाम रखा गया था। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो कहने लगा कि पकड़ने से कोई फायदा नहीं है। उसने चूहा मार दवा खाई है। यह सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गये। आनन—फानन में उसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसका उपचार कर उसकी जान को खतरे से बाहर बताते हुए डिस्कि डिस्चार्ज कर दिया है। गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद पुलिस अब उसे न्यायालय में पेशकर पूछताछ के लिए उसकी और बेटे अरशद की रिमांड मांगेगी।
Lucknow: also read- Haryana: अंबाला में तीस हजार रुपये की रिश्वत लेता पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि मूलरूप से आगरा का रहने वाले अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर मां आस्मा (49), बहनें अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (09) की चारबाग के एक होटल में 31 दिसंबर की रात को हत्या कर दी थी। एक जनवरी को घटना की जानकारी हुई। वारदात के बाद अरशद ने सरेंडर कर दिया था, जबकि बदरुद्दीन भाग निकला था। नाका थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।