Jaipur- वनपाल एवं वन रक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
Jaipur- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर मुख्यालय की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग जयपुर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए वन विभाग की चौकी चिमनपुरा रेंज नाहरगढ़ अभयारण्य के वनपाल रतिपाल सिंह व वनरक्षक ओमप्रकाश मिठारवाल को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
Jaipur-Haryana: अंबाला में तीस हजार रुपये की रिश्वत लेता पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन विंग जयपुर टीम को शिकायत मिली कि वन विभाग की चौकी चिमनपुरा रेन्ज नाहरगढ अभ्यारण्य के वनपाल और वनरक्षक परिवादी की दो दुकानों के निमार्ण कार्य में रूकावट नहीं डालने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर रहे हैं।
जिस पर एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन विंग जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए वनपाल रतिपाल सिंह व वनरक्षक ओमप्रकाश मिठारवाल को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी पूर्व में भी परिवादी से दस हजार रुपए ले चुके हैं।