Lucknow News: पृथ्वी दिवस पर शुरू हुआ ‘पोस्टकार्ड अभियान’- गोमती नदी और वर्षा जल संरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे 50-50 पोस्टकार्ड

Lucknow News: पृथ्वी दिवस के अवसर पर रोटी कपड़ा फाउंडेशन ने एक अनूठा और प्रभावशाली ‘पोस्टकार्ड अभियान’ शुरू किया है, जिसका उद्देश्य लखनऊ की जीवनरेखा कही जाने वाली गोमती नदी की सफाई और वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) प्लांट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन 50-50 पोस्टकार्ड माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को भेजे जाएंगे

इस अभियान की शुरुआत आज लखनऊ के प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान जी मंदिर से की गई, जहां कई समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। फाउंडेशन के सचिव रिद्धि किशोर गौड़ ने बताया कि “गोमती नदी की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है। हम सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं, ताकि गोमती को पुनः निर्मल और स्वच्छ बनाया जा सके।”

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य सेवादार डॉ. विवेक तांगड़ी, सेवादार डॉ. पंकज सिंह भदोरिया, फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश आनंद, अजय मेहरोत्रा, लवलीन खोसला, जगदीश श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, प्रहलाद अग्रवाल तथा पर्यावरणविद कृष्णानंद राय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन लखनऊ के किसी न किसी पार्क में जाकर आम नागरिकों से पोस्टकार्ड पर गोमती नदी की सफाई और संरक्षण हेतु संदेश लिखवाए जाएंगे, जिन्हें सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि आम जनता इस मुहिम का हिस्सा बने और एकजुट होकर जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाए।”

पर्यावरणविद कृष्णानंद राय ने इस मौके पर नागरिकों को जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया और कहा कि गोमती जैसी नदियों का संरक्षण भविष्य की पीढ़ियों के लिए अत्यंत आवश्यक है।

Lucknow News: also read- Sultanpur: पीएम श्री विद्यालय चरथई में उमंग कार्यक्रम पर आधारित प्रतियोगिता हुई आयोजित

यह अभियान न केवल एक पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक है, बल्कि एक जन आंदोलन बनने की दिशा में अग्रसर है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार और प्रशासन जनता की इस आवाज को गंभीरता से लेकर ठोस कार्यवाही करेगा।

Related Articles

Back to top button