Mahakumbh News-महाकुम्भ में सभी संप्रदायों की हो रही भागीदारी

Mahakumbh News- महाकुम्भ में सभी संप्रदायों की भागीदारी देखने को मिल रही है, जो सीएम योगी के एकता के महाकुम्भ को साकार कर रहा है। इसी क्रम में संतों ने वाल्मीकि समाज से जुड़े संत भी इस भव्य महाकुम्भ का श्रेय योगी सरकार को दे रहे हैं। खासतौर पर सीएम योगी के प्रयासों से प्रयागराज में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित किए जाने से समाज के संत खुद को सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा है कि योगी हमारे गुरु भाई हैं। सर्व समाज के विकास के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है। वाल्मीकि और रैदासी संत योगी के मुरीद हैं।

read also-Namo Bharat Train: जल्द ही लखनऊ-कानपुर और मेरठ-सहारनपुर जैसे छोटे रूटों पर चलेंगी नमो भारत ट्रेनें

उन्होंने योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि महाकुम्भ की दिव्यता और भव्यता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का योगदान अतुलनीय है।
अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर बाल योगी स्वामी प्रगट नाथ महाराज (पंजाब) के सानिध्य में महाकुम्भ में विशेष यज्ञ और हवन कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें देश-विदेश से आए संतों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। स्वामी प्रगट नाथ महाराज ने बत

Related Articles

Back to top button