MAHAKUMBH NEWS-राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने परिजनों संग संगम में लगाई आस्था की डुबकी
MAHAKUMBH NEWS-राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को अपने परिजनों के साथ महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम स्नान के पश्चात उन्होंने महाकुंभ से जुड़ी भारतीय सनातन परंपरा का स्मरण करते हुए कहा कि यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि संस्कृति की जड़ों से जुड़ने का माध्यम है।
READ ALSO-Kaushambi News-घर-घर विद्युतीकरण किए जाने की योजना के मुंह पर तमाचा
राज्यपाल ने कहा कि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान से न केवल शरीर की शुद्धि होती है, बल्कि आत्मा को भी शुद्ध करने का अवसर मिलता है। उन्होंने इसे भारतीय सनातन संस्कृति में आस्था रखने वाले विशाल जनसमुदाय के आत्मीय समागम का स्थल बताया।
महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि यह विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, जो करोड़ों श्रद्धालुओं को धर्म और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करता है।